रोशन किया जहां सारा, मन में एक उम्मीद जगाई है, चमक उठा धरती अंबर सब, कि ईद आई है, ईद आई है। कानों की लटकती बाली ने, हाथों में चमकती लाली ने, घर में खिलती खुशहाली ने , यह संदेशा लाई है, कि ईद आई है, ईद आई है। ईदी के चमकते सिक्को ने, गुल महकाते हर रिश्तो ने, अल्लाह के भेजे फरिश्तों ने, सबको यह बतलाई है, कि ईद आई है, ईद आई है। लड़ियों से सजती गलियों ने, इत्र से महकती सखियों ने, मस्जिद पर दिखती परियों ने, यह संकेत दिखाई है, कि ईद आई है, ईद आई है। ईद मुबारक ईद:- ईद मुस्लिम धर्म का एक पवित्र त्यौहार माना गया है। यह रमजान महीने के रोजे खत्म होने के बाद मनाया जाता है। रमजान के महीने में मुस्लिम धर्म के लोग उपवास रखते हैं जिसे रोजा कहा जाता है। प्रस्तुत पंक्तियां ईद की आने के संकेतों का वर्णन करती है। ईद के दिन मुस्लिम औरतें तथा पुरुष नए-नए वस्त्र धारण करते हैं तथा अपने सगे संबंधियों के घर जाकर गले लग कर मुबारकबाद देते हैं। इस त्यौहार से आपस में भाईचारा बनाए रखना तथा मिल जुल कर रहने का संकेत मिलता है। ईद के त्यौहार के द...
कुछ कर गुजरने की जिद है, लोग औकात नापते हैं, गर्दन काट सकती है जंग खाई तलवार भी, पर लोग उसकी धार नापते हैं। रचनात्मकता के तत्व,हिंदी कविता संग्रह, हिंदी कहानी,हिन्दी कविता , हिंदी कविता माँ पर,कविता लेखक, हिंदी कविताएं,