सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

एक तरफा प्यार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एक तरफा प्यार...

सांस रुकने से पहले उसने दिल से पूछा, क्या तुझे अभी भी किसी का इंतजार है, दिल ने कहा वक्त होता तो तुझे जरूर बताता, उसकी कहानी जरा लंबी है जिससे मुझे प्यार है। अब थम जाओ तुम! उसके आने की कोई उम्मीद नहीं, नींद जरा गहरी देना मुझे, क्योंकि अब उठने की चाहत नहीं। ऐ मेरी अर्थी ले जाने वाले कहार, जनाजा उसके घर के पास से ले जाना, वह शायद काम में व्यस्त होगी अपने, वहां पहुंचकर थोड़ी देर ठहर भी जाना। अगर वह मुझे देखकर आंसू बहाए, तो उसे समझाते हुए विनम्रता से कहना, अब क्यों नाजायज आंसू जाया करती हो, उसने तुम पर कर दिया जीवन कुर्बान अपना। मुझे जलाते वक्त उसे दूर ही रखना, कहीं मेरे अर्थी का धुंआ ना लग जाए, बड़ी फुर्सत से संवारा होगा अपना योवन, कहीं इस नाचीज के चलते काला ना पड़ जाए। One side love व्याख्या:-                  उपरोक्त पंक्तियों में रचनाकार एक तरफा मोहब्बत का वर्णन किया है। अक्सर बहुत आशिकों का प्यार अधूरा रह जाता है क्योंकि उनका प्यार एक तरफा होता है। बार-बार प्रयास करने के बाद भी जब उसकी प्रेमिका उसके प्यार से इंकार कर देती है तो उसे सदमा पड़ जाता